नई दिल्ली, 19 जुलाई, (वीएनआई) संसद का मानसून सत्र आज से शुरु हो रहा है। वहीं शुरू इस मानसून सत्र के हंगामेदार रहने की उम्मीद है। आज से शुरू हो रहा मानसून सत्र 11 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान 31 बिल, एक ड्राफ्ट को पेश किया जाएगा।
संसद का सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया से बात करते हुए मणिपुर की घटना का जिक्र करते हुए कहा मेरा हृदय पीड़ा से भरा हुआ है, क्रोध से भरा हुआ है, मणिपुर की जो घटना सामने आई है, किसी भी सभ्य समाज के लिए यह शर्मसार करने वाली घटना है। पाप करने वाले, गुनाह करने वाले, कितने हैं, कौन हैं, वो अपनी जगह पर है, लेकिन बेइज्जती पूरे देश की हो रही है, 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है। मैं सभी मुख्यमंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वह अपने राज्य में कानून व्यवस्था को और मजबूत करें।
26 दलों के गठबंधन के बाद इंडिया में समाया हुआ विपक्ष इस मानसून सत्र में मणिपुर हिंसा, बेरोजगारी, रेलवे की सेफ्टी, महंगाई और भारत-चीन सीमा से जुड़े मुद्दों को जोरशोर से उठा सकता है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बीते बुधवार को ही मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग की थी। इसके साथ ही इस सत्र में दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी विपक्षी दलों का समर्थन जुटाने के बाद दिल्ली ऑर्डिनेंस के मुद्दे पर भी चर्चा मुखर रहेगी।
No comments found. Be a first comment here!