नई दिल्ली, 19 अप्रैल, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा किये गए लगातार प्रयासों की विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तारीफ की है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन की क्षेत्रीय डायरेक्टर डॉक्टर पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा कि भारत में संक्रमण के मामले कम है, इसकी वजह है भारत ने शुरुआती दौर में ही काफी तेजी से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए। वहीं डॉक्टर पूनम ने आगे कहा भारत 3 मई के बाद भी लॉकडाउन को धीरे-धीरे खत्म करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को खत्म करने के लिए छह अहम बिंदुओं पर ध्यान देना चाहिए, ट्रांसमिशन नियंत्रित हो, संक्रमित लोगों की पहचान के पुख्ता इंतजाम हों, टेस्ट किया जाए, लोगों को आइसोलेट किया जाए, संक्रमित लोगों का इलाज करके उनके संपर्क में आए लोगों को भी इलाज मुहैया कराया जाए।
No comments found. Be a first comment here!