नई दिल्ली, 23 दिसंबर, (वीएनआई) देश में कोरोना के नए स्वरूप के बढ़ते ओमिक्रॉन के मामलों के बीच कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पी चिदंबरम ने कहा कि देश में कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज को अनुमति देने का वक्त आ गया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट कर लिखा, यह निष्कर्ष निकालने के लिए पर्याप्त शोध और अकादमिक स्टडी है कि बूस्टर शॉट जरूरी है। कोविशील्ड की प्रभावकारिता पर लैंसेट स्टडी बतता है कि तीन महीने से ज्यादा इसका असर नहीं है तो अब जाग जाने का वक्त आ चुका है। बूस्टर शॉट्स की अनुमति देने का समय अभी है।
चिदंबरम ने आगे कहा कि फाइजर और मॉडर्न जैसे अन्य स्वीकृत टीकों को इस्तेमाल करने की मंजूरी देने का समय भी आ गया है। इन दिनों को जितना जल्दी हो सकते अनुमति देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (संरक्षणवाद) के आर्थिक हितों की रक्षा करने के अपने गलत उत्साह में सरकार टीकाकरण कराने वाले लाखों भारतीयों को संक्रमण की चपेट में ले रही है। चिदंबरम ने आगे कहा कि हुए अगर तीसरी लहर बड़ी संख्या में टीका लगाए गए भारतीयों को प्रभावित करती है और संक्रमित करती है, तो अकेले सरकार को इसका दोष देना होगा।
गौरतलब है हाल ही में एक स्टडी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोरोना के खिलाफ दी जाने वाली कोविशील्ड वैक्सीन के डोज का असर 3 महीने के बाद घट जाता है। कोविशील्ड पर आई इसी स्टडी को लेकर चिदंबरम ने चिंता व्यक्त की है।
No comments found. Be a first comment here!