हैदराबाद, 19 जून (वीएनआई)| एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आज कहा कि पीडीपी नीत जम्मू एवं कश्मीर सरकार से भाजपा के बाहर होने का फैसला और संभावित राज्यपाल शासन लागू होने से राज्य में हालात सामान्य नहीं होंगे।
ओवैसी ने संवाददाताओं से कहा, राज्यपाल शासन लागू होने के बाद भी हालात सामान्य नहीं होंगे..इससे अधिक दबाव पड़ेगा। भाजपा का वास्तविक एजेंडा अनुच्छेद 370 को रद्द करने का है। कोई भी कश्मीरी इसे मंजूर नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से कोई हमदर्दी नहीं है और उन्हें कश्मीर घाटी में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और महबूबा के लिए कोई राजनीतिक भविष्य दिखाई नहीं देता। महबूबा ने भाजपा की घोषणा बाद इस्तीफा दे दिया।
No comments found. Be a first comment here!