नई दिल्ली 12दिसम्बर (वीएन आई)अपने मुसलमान विरोधी बयान के कारण आलोचना झेल रहे रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप की इन दिनो सऊदी राजकुमार से ट्विटर पर नोंक झोंक चल रही है.
गौरतलब है कि पिछले दिनों ट्रंप ने बयान दिया था कि अमरीका में मुसलमानों के आने पर रोक लगा देनी चाहिए.उनके इस बयान की तीखी निंदा हुई.इसी मुद्दे पर सऊदी राजकुमार और अरबपति अलवालीद बिन तलाल ने ट्वीट किया, "आप न सिर्फ जीओपी (यानी रिपब्लिकन पार्टी), बल्कि सभी अमरीकियों के लिए भी कलंक हो. राष्ट्रपति पद की रेस से हट जाइए, आप कभी नहीं जीतेंगे. गौरतलब है कि प्रिंस तलाल को अरब दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति माना जाता है.
ट्रंप ने राजकुमार तलाल के इस बयान पर ट्विटर पर जबाव दिया है कि " सऊदी राजकुमार '@Alwaleed_Talal अपने पिता के पैसे से अमरीकी राजनेताओं को नियंत्रित करना चाहते हैं'ट्रंप ने लिखा "जब मैं (राष्ट्रपति) चुन लिया जाऊंगा तो ये नहीं चलेगा."
उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने कैलिफोर्निया में हाल ही मे हुई गोलीबारी की घटना के बाद मुसलमानों के बारे में बयान दिया था. इस घटना में एक मुसलमान दंपती की फायरिंग में 14 लोग मारे गए थे.
हालांकि ट्रंप के बयान की अमरीका समेत पूरी दुुनिया में आलोचना हो रही है जबकि ट्रंप अपने रुख़ पर क़ायम हैं.