नई दिल्ली, 16 मई, (वीएनआई) कोलकाता में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान भड़की हिंसा के बाद चुनाव आयोग द्वारा राज्य में 16 मई की रात को ही चुनाव प्रचार रोकने के फैसले पर कांग्रेस ने सवाल खड़े कर दिए हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आज लोकतंत्र के इतिहास का ''काला दिन'' है क्योंकि आयोग ने प्रक्रिया का पालन नहीं करते हुए सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी को रैलियों की इजाजत दी है। वहीं कांग्रेस ही नहीं सभी विपक्षी दलों के नेताओं ने भी चुनाव आयोग से सवाल किया है और पूछा है कि उसने रात के बजाय सुबह दस बजे से प्रचार पर बैन क्यों नहीं लगाया, जिसमे सपा प्रमुख अखिलेश यादव, सीपीआई नेता येचुरी ने ट्वीट कर सवाल किया है। गौरतलब है आज पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री मोदी की दो रैली है, और चुनाव आयोग ने इन रैलियों के बाद ही रात दस बजे से राज्य में प्रचार बंद करने का फैसला किया है, पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में कुल 9 सीटों पर मतदान होने है।
No comments found. Be a first comment here!