लखनऊ, 13 जनवरी, (वीएनआई) पाँच राज्यों समेत उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले यूपी में जारी दलबदल के दौर के बीच बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस और आरएलडी छोड़कर आए दोनों नेताओं को आगामी विधानसभा चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया है।
उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर लिखा, मुजफ्फरनगर जिले के यूपी के पूर्व गृहमंत्री रहे सईदुज़्ज़मां के बेटे सलमान सईद ने कल दिनांक 12 जनवरी को बीएसपी प्रमुख से देर रात मुलाकात की। मुलाकात के बाद सलमान सईद कांग्रेस पार्टी छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए। सलमान सईद को बीएसपी ने चरथावल विधानसभा की सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं हारनपुर जिले के पूर्व केन्द्रीय मंत्री रशीद मसूद के भतीजे व इमरान मसूद के सगे भाई नोमान मसूद भी कल लोकदल छोडकर, बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए। इनको गंगोह विधानसभा की सीट से अपनी पार्टी का उम्मीदवार भी बनाया है।
No comments found. Be a first comment here!