नई दिल्ली, 01 जुलाई, (वीएनआई) नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने की मांग को लेकर आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा, हमने प्रधानमंत्री मोदी से जम्मू-कश्मीर के हालात के बारे में बात करने के लिए समय मांगा था। घाटी में पिछले कुछ दिनों से तनाव था, हम उसके बारे में उनको अवगत कराना चाहते थे। हमने उनसे अनुरोध किया कि ऐसे कोई भी कदम को ना उठाएं, जिससे जम्मू-कश्मीर में हालात खराब हों। उन्होंने कहा कि हमने जम्मू कश्मीर में चुनाव कराने की मांग की है। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि लोगों को तय करने के लिए मौका दिया जाना चाहिए, जनता का जो भी फैसला होगा उसे वे स्वीकार करेंगे।
गौरतलब है हाल ही में उमर अब्दुल्ला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि केंद्र को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए जहां 35ए और आर्टिकल 370 को लेकर याचिकाएं लंबित हैं। उन्होंने कहा था, आप जल्दी क्यों कर रहे हैं? हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करेंगे, जैसा कि हमने हमेशा किया है।'
No comments found. Be a first comment here!