कश्मीर, 02 अप्रैल, (वीएनआई) नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री वाले अपने बयान का बचाव करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को इतिहास पढ़ने की नसीहत दे डाली है।
उमर अब्दुल्ला ने एक रैली में आज अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा है प्रधानमंत्री मोदी को यह इतिहास पढ़ना चाहिए कि जम्मू एवं कश्मीर भारत का हिस्सा कैसे बना। उन्होंने जम्मू एवं कश्मीर में पीएम और सद्र-ए-रियासत की मांग नई नहीं है। यह हमारे संविधान में है जिसकी प्रधानमंत्री ने शपथ ली है, वही संविधान हमें अलग नक्शा, झंडा और एक अलग संविधान देता है। उन्होंने यह भी कहा कि 1965 तक जम्मू-कश्मीर का अपना प्रधानमंत्री और सद्र-ए-रियासत होता था और उन्होंने जो कहा वह संविधान का हिस्सा है। उन्होंने कहा जब वे अटल जी की सरकार में मंत्री थे तब भी इस मुद्दे पर उनका यही स्टैंड था।
No comments found. Be a first comment here!