मुंबई, 24 जून । महानायक अमिताभ बच्चन को उस वक्त हिंदी सिनेमा के प्रसार का मतलब समझ आया, जब पोलैंड की एक लड़की माल्टा में 'ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान' के सेट पर बॉलीवुड के लोप्रिय गीत 'कजरा रे' पर थिरकी और इसे बेहतर तरीके से गाया।
बिग बी ने गुरुवार रात अपने ब्लॉग पर यह कहानी लिखी।
उन्होंने लिखा, "'ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान' की टीम से एक लड़की डरते-डरते मेरे पास आई और थोड़ी हिचकिचाहट के साथ उसने कहा कि वह मेरे लिए गीत गाना चाहती है।"
बकौल बीग बी, "मैंने देखा कि वह बहुत छोटी है और शर्मीली है और मैं हैरान था कि वह ऐसा क्यों करना चाहती है, क्योंकि उसने ऐसा कोई संकेत नहीं दिया कि वह मुझे जानती है, उसने मुझे बताया कि वह किसी भारतीय फिल्म पर काम कर रही है और ये कलाकार इस फिल्म में हैं।"
उन्होंने कहा, "उस समय मैं फिल्म की टीम से घिरा था, जिससे मैं चौंक गया। उसने बड़े ही अच्छे ढंग से शुरू किया, ऐसी नजर कजरा कजरारे, तेरे काले काले नैना।"
बिग बी ने बताया कि उस लड़की में उन्हें रचनात्मक प्रतिभा दिखी और वह आत्मविश्वास से लबरेज थी।--आईएएनएस