पटना, 18 जून, (वीएनआई) बिहार के मुजफ्फरपुर में लगातार मौत का विकराल रूप ले रहा चमकी बुखार से अब तक 107 बच्चों की जान जाने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुजफ्फरपुर का दौरा करेंगे
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज Acute Encephalitis Syndrome (AES) से बुरी तरह प्रभावित जिले में हालातों का जायजा लेने पहुंचेंगे। इससे पहले नीतीश ने राहत कोष से मृतकों के परिवार को 4-4 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसके अलावा सीएम ने स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन एवं चिकित्सकों को इस भयंकर बीमारी से निपटने के लिए हरसंभव कदम उठाने का निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है इस बुखार से 88 की मौत श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई जबकि 19 की मौत केजरीवाल अस्पताल में हुई। इस बुखार से पूरे जिले का बुरा हाल है।
No comments found. Be a first comment here!