ब्रासीलिया, 14 नवंबर, (वीएनआई) 26 जनवरी 2020 की गणतंत्र दिवस परेड में ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो भारत के मुख्य अतिथि होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से ब्रिक्स सम्मेलन से अलग गणतंत्र दिवस समारोह के लिए दिए गए आमंत्रण को ब्राजील के राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को बोलसोनारो से मुलाकात की और उन्होंने इस मीटिंग को फायदेमंद मीटिंग करार दिया। वहीं पीएमओ की तरफ से एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए हैं कि रणनीतिक साझेदारी को और ज्यादा विस्तृत करने की जरूरत है। गौरतलब है ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में 11वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है और 2014 के बाद ब्राजील इस समारोह की मेजबानी कर रहा है।
No comments found. Be a first comment here!