पटना, 2 जून (वीएनआई)| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने धार्मिक संस्थानों में चलाए जाने वाले लंगर के लिए खरीदी जाने वाली सामग्रियों को जीएसटी के दायरे से बाहर करने के फैसले का स्वागत करते हुए केंद्र सरकार का आभार प्रकट किया है।
नीतीश ने आज ट्वीट किया, लंगर में उपयोग की जाने वाली राशन सामग्रियों को जीएसटी से छूट देने के हमारे अनुरोध को मानने और इस सकारात्मक पहल के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद एवं आभार।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अप्रैल महीने में केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली को पत्र लिखकर गुरुद्वारों के लंगर में उपयोग आने वाली सामग्रियों को जीएसटी से बाहर रखने की मांग की थी। नीतीश ने कहा था, लंगर के सामानों पर जीएसटी लगने से खर्च काफी बढ़ जाता है, जिससे गुरुद्वारों और अन्य धार्मिक संस्थानों पर आर्थिक बोझ बढ़ जाता है, इसलिए सामग्रियों को जीएसटी मुक्त किया जाना चाहिए। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को लंगर पर लग रहे जीएसटी को हटाने की घोषणा की है।
No comments found. Be a first comment here!