पटना, 11 नवंबर, (वीएनआई) बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन 125 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत के साथ जीत गई है। वहीं नीतीश कुमार इतिहास रचने के साथ बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर सातवीं बार शपथ लने वाले हैं।
नीतीश कुमार 2005 में बिहार के मुख्यमंत्री बने थे लेकिन इससे पहले वो 2000 में भी बिहार सीएम पद की शपथ ले चुके थे। हालांकि हफ्ते भर बाद दी उनकी सरकार बहुमत साबित ना कर पाने की वजह से गिर गई थी।
गौरतलब है बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से NDA ने 125 सीटों पर जीत हासिल की है। महागठबंधन ने 110 सीट जीती हैं। NDA में शामिल बीजेपी 74 सीटें, जेडीयू 43, विकासशील इंसान पार्टी ने 4 सीटों पर और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं महागठबंधन में शामिल आरजेडी ने 76 सीटों पर, कांग्रेस ने 19 सीटों पर, भाकपा माले ने 12 सीटों पर और लेफ्ट ने 16 सीटों पर जीत दर्ज की है। बिहार चुनाव में आईएमआईएम ने 5 सीटें, लोजपा और बसपा ने एक-एक सीट जीती है। एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जीतने में सफल रहा है।