पटना, 19 अगस्त (वीएनआई)| बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) अब भाजपा नीत राजग में शामिल होगी। इसका निर्णय आज बिहार के मुख्यमंत्री आवास, एक अणे मार्ग पर आयोजित पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया।
जद (यू) के एक नेता ने बताया कि इस विषय का प्रस्ताव पार्टी के वरिष्ठ नेता के. सी. त्यागी ने बैठक में दिया, जिसका सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से समर्थन किया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी को भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद जद (यू) और भाजपा अलग हो गए थे। इसके बाद फिर से नीतीश कुमार की पार्टी जद (यू) औपचारिक तौर पर राजग में शामिल होने जा रही है।
इधर, भाजपा के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाए जाने से नाराज पार्टी के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव भी वर्तमान अध्यक्ष नीतीश कुमार की बैठक के समानांतर अपने समर्थकों की पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में एक बैठक कर रहे हंै, जिसे 'जनअदालत' नाम दिया गया है। इस बैठक में सांसद शरद यादव सहित उनके समर्थक हिस्सा ले रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!