श्रीनगर/ नई दिल्ली, 16 अक्टूबर ( वीएनआई) जम्मू कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद-370 समाप्त किये जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में आज नेशनल कॉफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री बन गये . उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई .उन के साथ पॉच अन्य मंत्रियों के शपथ लिये जाने के साथ ही श्री सुरेन्द्र चौधरी ने उप मुख्य मंत्री पद की शपथ ली,चौधरी ने चुनाव में प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष रवि्न्द्र रैना को हराया था.लेकिन शपथ ग्रहण समारोह की अ्हम बात यह रही कि इंडिया गठबंधन सरकार के सहयोगी कॉग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,राहुल गॉ्धी, प्रियंका गॉधी, समारोह में मौजूद तो रहे लेकिन विधान सभा चुनाव साथ साथ लड़नें वाली कॉग्रेस की तरफ से आज कोई मंत्री सरकार में शामिल नही हुआ,बताया जा रहा है कि मंत्री परिषद में सिर्फ एक मंत्री पद मिलने के प्रस्ताव से कांग्रेस खफा थी लेकिन सूत्रों ने यह भे उम्मीद जताई कि बाद में कॉग्र्स से इस मामले में बातचीत कर विवाद सुलझाया भी जा सकता हैं.कांग्रेस फिलहाल उमर सरकार को कॉग्रेस बाहर से समर्थन देगी.
नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में गठबंधन किया था और इस गठबंधन ने जीत हासिल की थी. हालांकि जम्मू कश्मीर में अब तक का सबसे ख़राब प्रदर्शन करते हुए कॉग्रेस केवलकेवल छह सीटें ही जीत पाई.
प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री व उमर अब्दुल्ला के पिता डॉ फारुख अबउल्ला समारोह में उपस्थित थे.समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेता अखिलेश यादव पी डी पी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, आप नेता संजय सिंह, कम्युनिस्ट नेता डी राजा सहित सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी समारोह में मौजूद रहें उमर अब्दुल्ला दूसरी बार मुख्य मंत्री बने हं लेकिन पहली मर्तबा जम्मू कश्मीर पूर्ण राज्य था और ल द्दाख उस मे शामिल ्था, लेकिन अब लद्दाख जम्मू कश्मीर से अलग कर के उसे केन्द्र शासित प्रदेश बना दिया गया हैं
नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में गठबंधन किया था और इस गठबंधन ने जीत हासिल की थी. सूत्रों के अनुसार खडगे, राहुल गांधी, प्रियंका उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुये ताकि राजनीतिक एकजुटता का संदेश दिया जा सकें
उमर अब्दुल्ला की कैबिनेट में शामिल पांचों मंत्री नेशनल कॉफ्रेस के हैं:
जावेद डार- रफियाबाद
सकीना इट्टू- डीएच पोरा
जावेद राणा- मेंढर
सुरेंद्र चौधरी- नौशेरा और
सतीश शर्मा- छंब
वी एन आई
No comments found. Be a first comment here!