नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (वीएनआई)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आजगुजरात के लोगों को गुजराती नववर्ष की बधाई दी। साल मुबारक दीवाली और गुजराती नववर्ष के दिन इस्तमाल होने वाला पारंपरिक अभिवादन है। गुजराती नववर्ष दीवाली के एक दिन बाद आता है।
नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा, विश्व भर में सभी गुजरातियों को साल मुबारक। आशा करता हूं कि आने वाले साल में आपको खुशी और समृद्धि प्राप्त हो और आपकी आकांक्षाएं पूरी हों।
राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा, गुजरात के लोगों को साल मुबारक। आशा करता हूं कि नया साल आपके जीवन में खुशी और समृद्धि लाएगा।
No comments found. Be a first comment here!