नई दिल्ली, 25 जून, (वीएनआई)। बिहार की राजनीती में बीजेपी और जेडीयू में एक बार फिर से कोल्ड वॉर दिखाई दे रहा है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए एक कार्यक्रम में कहा कि गंगा की ना तो निर्मलता बची है और ना ही अविरलता। साथ ही उन्होंने गडकरी की जलमार्ग परियोजना को भी फ्लॉप करार दिया।
नीतीश कुमार ने जलवायु परिवर्तन पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के ईस्ट इंडिया कॉन्क्लेव कार्यक्रम में ये बातें कहीं। और जिस दौरान नीतीश केंद्र सरकार की योजनाओं की बखिया उधेड़ रहे थे मंच पर केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन भी मौजूद थे। गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने नितिन गडकरी के उस बयान का जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने बिहार में दो लाख करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं के राज्य सरकार की लपरवाही से फंसे होने का आरोप लगाया था।
नीतीश कुमार ने साथ इस बात को दोहराया कि गंगा नदी की अविरलता के बिना निर्मलता की सोचना बेकार है। उन्होंने आगे केंद्रीय पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन को सलाह दी कि दिल्ली वापस जाकर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी को बताए कि गंगा में गाद की समस्या का निवारण किए बिना जलमार्ग से कार्गो जहाज नहीं चला सकते हैं।
No comments found. Be a first comment here!