कोलकाता, 17 मई । ऑल इंडिया ओपन रैपिड फिडे रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट बुधवार को यहां खुदीराम अनुशीलन केंद्र में बुधवार से शुरू हो गई, जिसमें चार ग्रैंड मास्टर, पांच अंतर्राष्ट्रीय मास्टर और एक महिला ग्रैंड मास्टर सहित कुल 159 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
ग्रैंड मास्टर दिव्येंदु बरुआ तीन साल के अंतराल के बाद वापसी कर रहे हैं। वह और उनकी पत्नी साहेली धर बरुआ इस दो दिवसीय टूर्नामेंट में आर्कषण का केंद्र होंगे।
बरुआ ने कहा, "हम दोंनों ने राष्ट्रमंडल खेल-2014 में आखिरी बार हिस्सा लिया था। इसके बाद से हमने किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया। चूंकि यह रैपिड शतरंज टूर्नामेंट है, इसलिए हमने इसमें हिस्सा लेने के बारे में सोचा।"
साहेली धर ने कहा, "मैं एक घंटे पहले टूर्नामेंट में हिस्सा लेने को लेकर आश्वस्त नहीं थी। परिणाम को लकेर मुझे ज्यादा उम्मीद नहीं है। यह सिर्फ प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ खेलने का लुत्फ उठाना है।"
टूर्नामेंट की ईनामी राशि 600,000 रुपये रखी गई है।--आईएएनएस