नई दिल्ली, 19 अक्टूबर, (वीएनआई) पाकिस्तान को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स द्वारा दी गई चेतावनी के बाद भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
जनरल रावत ने कहा है कि संस्था की ओर से दी गई चेतावनी के बाद अब पाकिस्तान पर दबाव है कि वह आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करे। जनरल रावत ने कहा अब दबाव उन पर है और उन्हें एक्शन लेना होगा। हम चाहते हैं कि वह शांति कायम करने की दिशा में काम करें। इस तरह की किसी भी ग्रे लिस्ट में रहना किसी भी देश के लिए खराब स्थिति है।' संस्था की ओर से पाक को वॉर्निंग दी गई है कि अगर उसने फरवरी तक कोई एक्शन नहीं लिया तो फिर उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।
गौरतलब है एफएटीएफ ने बीते शुक्रवार को पाकिस्तान के लिए फरवरी 2020 तक की डेडलाइन तय है। इतने समय में पाक को संस्था की तरफ से तय मानकों पर खरा उतरना होगा। एफएटीएफ का कहना है कि पाकिस्तान 27 में से 22 बिंदुओं पर कार्रवाई करने में नाकाम रहा है। वहीं पाक जून 2018 से इस ग्रे लिस्ट में है।
No comments found. Be a first comment here!