रामपुर, 24 सितम्बर, (वीएनआई) राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान को झटका देते हुए कोसी बाढ़ क्षेत्र पर अतिक्रमण के लिए आजम खान द्वारा संचालित मोहम्मद जौहर अली यूनिवर्सिटी के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दे दिया है।
एनजीटी न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि चूंकि कोसी गंगा की सहयोगी नदी है, लिहाजा संबंधित वैधानिक प्राधिकरण अतिक्रमण कर्ताओं के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सकती है। पीठ ने कहा, यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से 13 अगस्त, 2019 को एक रिपोर्ट दायर की गई है कि ट्रस्ट ने भूमि को अवैध रूप से हड़प लिया, जिसके खिलाफ मुरादाबाद के प्रभागीय आयुक्त के समक्ष अपील लंबित है।
पीठ ने आगे कहा, इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और लीज को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रिपोर्ट के मद्देनजर हमारा विचार है कि इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि कोसी गंगा की सहायक नदी है, बाढ़ क्षेत्र में अतिक्रमण के लिए कानून के तहत कार्रवाई की जा सकती है। संबंधित वैधानिक प्राधिकरण कानून के अनुसार आगे बढ़ सकते हैं।
No comments found. Be a first comment here!