नई दिल्ली, 09 अगस्त, (वीएनआई) कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान शनिवार को होने से पहले आज कांग्रेस के बड़े नेताओं ने सोनिया गांधी से मुलाकात की है। मुकुल वासनिक का नाम रेस में सबसे आगे है।
एक जानकारी के अनुसार, कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक शनिवार को है, जिसमें नए अध्यक्ष के नाम पर मुहर लग सकती है। इससे पहले नाम पर सहमति के लिए ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, एके एंटनी और केसी वेणुगोपाल ने आज दोपहर सोनिया गांधी से मुलाकात की है। चर्चा में मुकुल वासनिक का नाम आगे माना जा रहा है। वासनिक पुराने कांग्रेसी हैं और उनको महाराष्ट्र के बड़े दलित नेताओं में गिना जाता है। मुकुल वासनिक मनमोहन सरकार में मंत्री भी रहे हैं।
गौरतलब है लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। कुछ समय तक पार्टी नेता राहुल को मनाने की कोशिश करते रहे। लेकिन राहुल गाँधी के इनकार के बाद पार्टी को अध्यक्ष की तलाश और शनिवार को होने वाली बैठक में इससे पर्दा हट जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!