पटना, 23 जून, (वीएनआई) नेपाल के साथ विवादित नक़्शे को लेकर जारी विवाद के बीच नेपाल ने भारत की ओर से किए जा रहे बांध मरम्मत के कार्य को रोक दिया है। जिस वजह से बिहार में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी नेपाल द्वारा बिहार के अफसरों की ओर से बातचीत की पेशकश को ठुकरा दिए जाने के बाद आज एक अहम बैठक बुलाई है। वहीं नीतीश की ओर से बुलाई गई बैठक में नेपाल की इस हरकत से बिहार में बने बाढ़ के खतरे को टालने के लिए क्या किया सकता है इस पर राज्य के जल संसाधन विभाग और अन्य उच्च स्तरीय अधिकारी शामिल होकर अपने सुझाव दे सकते है।
गौरतलब है इससे पहले नेपाल ने बिहार के पूर्वी चम्पारण के ढाका अनुमंडल में लाल बकेया नदी पर बन रहे तटबंध के पुर्निर्माण कार्य को रोक दिया है।