नई दिल्ली, 23 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में आज जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों पर नजर डालें तो एनडीए ने पूर्ण बहुमत का आंकड़ा पार कर दिया है।
एनडीए शुरुआती रुझान के अनुसार पूर्ण बहुमत के आंकड़े से कहीं आगे निकल गई है। एनडीए 290 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं यूपीए की बात करें तो यूपीए अभी तक 100 का भी आंकड़ा नहीं पार कर सकती है। गौरतलब है एनडीए ने पिछले चुनाव की ही तर्ज पर तमाम राज्यों में उम्मीद के अनुसार ही प्रदर्शन किया है। उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, पश्चिम बंगाल ऐसे प्रदेश हैं जहां पर एनडीए ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इन तमाम राज्यों में एनडीए शुरुआती रुझान में काफी आगे चल रही है।
No comments found. Be a first comment here!