मुंबई, 03 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा और शिवसेना में लगातार जारी रस्साकशी के बीच एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने भी कहा था कि अगर शिवसेना कहती है कि उनका मुख्यमंत्री बनेगा तो यह मुमकीन हो सकता है।
नवाब मलिक ने कहा शिवसेना अपनी भूमिका एकदम स्पष्ठ करे, हम भी अपनी भूमिका बता देंगे, उन्होंने कहा कि फिलहाल जनता ने हमें विपक्ष में बैठने के लिए चुना है और हम उसके लिए तैयार हैं। वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत ने आज दावा किया है कि उनके पास 170 के करीब विधायकों का समर्थन है और यह संख्या 175 तक भी पहुंच सकती है। गौरतलब है कि अभी शिवसेना के 56 विधायक हैं, ऐसे में चर्चा गर्म है कि बीजेपी के ना मानने पर शिवसेना एनसीपी के साथ हाथ मिला सकती है। वहीं चर्चा है कि एनसीपी चीफ शरद पवार इसी सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली मिलने जा रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!