नई दिल्ली, 16 मई, (वीएनआई) भारत में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलो को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लॉकडाउन के चौथे चरण को नए तरीके से लागू करने के ऐलान बाद कई राज्य लॉकडाउन की अवधि को 31 नमय तक बढ़ा रहे है। वहीँ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी अपने राज्य में लॉकडाउन को 31 मई तक तक बढ़ा दिया है, हालांकि उन्होंने कर्फ्यू हटाने का ऐलान किया है।
पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र को सलाह दी है कि 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया जाए लेकिन यह बहुत सख्त न हो। पब्लिक ट्रांसपोर्ट को छूट दी जाए और कंटेनमेंट जोन के बाहर अन्य गतिविधियों को भी अनुमति दी जाए। वहीँ अमरिंदर सिंह ने 18 मई से राज्य में सीमित सार्वजनिक परिवहन को फिर से शुरू करने और गैर-रोकथाम क्षेत्रों में अधिकतम संभव ढील देने का संकेत दिया है।
गौरतलब है भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए लॉकडाउन के चौथे चरण का ऐलान किया था, हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि चौथा चरण नए रंग रूप में लागू होगा। गौरतलब है कि पंजाब में अभी तक 1946 कोरोना पॉजिटिव केस मिले जबकि 1257 इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं। महामारी से राज्य में अब तक 32 लोगों की मौत हुई है।
No comments found. Be a first comment here!