मुंबई, 05 अक्टूबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नेशनल कांग्रेस पार्टी ने आज अपने स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट जारी कर दी है। महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को मतदान होना है।
एनसीपी की ओर से जारी लिस्ट में पार्टी प्रमुख शरद पवार, पार्टी नेता प्रफुल पटेल, छगन भुजबल, सुप्रिया सुले, जयंत पाटिल और नवाब मलिक जैसे प्रमुख नाम हैं। इनके अलावा अजीत पवार, धनंजय मुंडे, अनिल देशमुख, माजिद मेनन, वर्षा पटेल, विक्रम काले, फौजिया खान, शब्बीर विद्रोही, जयदेव गायकवाड़, महबूब शेख, ईश्वर बालबुधे, शेख सुबान अली के नाम शामिल हैं।
पार्टी ने इसके अलावा लिस्ट में प्रदीप, शशिकांत शिंदे, हसन मुश्रिफ, जितेंद्र, अन्ना, वंदना च्वाहण, सुनील, दिलीप वालसे पाटिल, राजेश टोपे, अमोल कोल्हे, अमोल मितकारी, किरन पावस्कर, सतीश च्वाहण, रामराव वाडकुटे, फौजिया खान, एडवोकेट जयदेव गायकवाड़, नरेंद्र वर्मा, नसीम सिद्दीकी, अविनाश ढाईगुड़े, सुषमा सहित कुल 40 लोगों के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं। गौरतलब है महाराष्ट्र और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। साथ ही चुनाव के दौरान प्रचार करने के लिए स्टार कैंपेनर्स की भी लिस्ट जारी कर रही हैं।
No comments found. Be a first comment here!