नई दिल्ली, 06 अक्टूबर, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद नजरबंद किए गए नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से आज नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता मुलाकात करेंगे।
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने आज जम्मू के पार्टी प्रतिनिधिमंडल को दोनों बड़े नेता से मिलने की इजाजत दी है। इसके बाद आज पार्टी के नेताओं से ये लोग मुलाकात करेंगे। गौरतलब है दो महीने बाद आज इन नेताओं से पार्टी के 15 नेता मुलाकात कर सकते हैं। वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता मदन मंटू के मुताबिक नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता राणा ने फारुख अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला से मुलाकात के लिए राज्यपाल सत्यपाल मलिक से अनुमति मांगी थी, जिसके बाद आज उम्मीद है कि इनकी मुलाकात हो जाएगी।
No comments found. Be a first comment here!