नई दिल्ली 17 अप्रैल (वीएनआई ) पश्चिम बंगाल में चल रहे विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर में आज 56 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. आज उत्तरी बंगाल के छह जिलों- अलिपुरदुआर, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, उत्तरी दिनाजपुर, दक्षिणी दिनाजपुर और मालदा एवं दक्षिण बंगाल के बीरभूम मे चुनाव हो रहे हैं , 1.2 करोड़ से अधिक मतदाता 383 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इन उम्मीदवारों में 33 महिलाएं हैं। -
सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान के लिए लोग लंबी क़तार में नज़र आ रहे हैं. चुनावों को लेकर लोगों में काफ़ी जोश देखा जा रहा है
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन के लिए 14 अप्रैल को ममता बनर्जी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल चुनाव आयोग की निगरानी में हैं। इस खबर के जारी होने के तुरंत बाद विचलित ममता ने उनके खिलाफ कर्रवाई करने की चुनाव आयोग को चुनौती दी और कहा कि राज्य की जनता 19 मई को उसे कारण बताएगी
चुनाव के दूसरे में दौर मे सिलीगुड़ी सीट पर विशेष नजर होगी जहां शहर के महापौर और पूर्व माकपा मंत्री अशोक भट्टाचार्य, भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान एवं तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार बाईचुंग भूटिया के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में दूसरे दौर के विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले माकपा ने एक बार फिर चुनाव आयोग ्से अपील की थी कि चुनाव तंत्र को 'सख्त' बनाया जाये ताकि राज्य में 'पहले के मतदान की तरह कोई अनहोनी न हो'।माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कल कहा, 'हम यहां अपनी चिंता जताने और यह अनुरोध करने के लिए आए हैं कि चुनाव तंत्र को सख्त बनाया जाए ताकि ऐसी कोई अनहोनी न हो जैसी हमने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर देखी और जो पहले चरण के मतदान में जमीनी स्तर पर हुआ। लिहाजा, हमने बताया कि हमारे नुसार क्या किया जाना चाहिए।' येचुरी ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात के बाद ये बातें कही । येचुरी के साथ पार्टी के केंद्रीय सचिवालय सदस्य नीलोत्पल बसु भी थे।