नई दिल्ली, 28 मार्च, (वीएनआई) कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने 'मिशन शक्ति' को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।
नवजोत सिंह सिद्धू ने अंतरिक्ष में सफलता वाले प्रधानमंत्री मोदी के ट्वीट को रिट्वीट कर लिखा कि- '2019 का लोकसभा चुनाव अंतिम चरण में पहुंच चुका है, मगर कोई बीजेपी नेता अब तक विकास के मुद्दों पर बात नहीं कर रहा...बहुत दुखद। फिर आगे कहा- बेरोजगारी, किसानों की आत्महत्या, राफेल आदि मुद्दों से मत भटकाइए। नवजोत सिंह सिद्धू ने फिर कहा- जनता को अंतरिक्ष में मत घुमाओ, जमीन पे वापिस लाओ, सही मुद्दों से मत भटकाओ!' गौरतलब है बीते बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरिक्ष में भारत की बड़ी सफलता का जिक्र करते हुए बताया था कि भारत स्पेस में लियो सेटेलाइट को मार गिराने वाला चौथा देश बन गया है।
No comments found. Be a first comment here!