मुंबई 1 दिसंबर (वीएनआई) मुंबई के एक सिनेमा हॉल में राष्ट्रगान के दौरान खड़े न होने वाले एक परिवार को बाहर चले जाने के लिए कहा गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । इस वीडियो को यू-ट्यूब से हटा लिया गया है लेकिन वीडियो में कुछ दर्शकों को राष्ट्रगान बजने के दौरान खड़े ना होने के लिए परिवार के साथ बहस करते और उनसे सवाल करते दिखाया गया है। घटना गत शुक्रवार को नई फिल्म 'तमाशा' के शो से पहले हुई। हालांकि वीडियो में सिनेमाघर का जिक्र नहीं किया गया.
ट्विटर पर कई लोगों ने थिएटर में मौजूद दर्शकों का समर्थन किया है और राष्ट्रगान बजने पर खड़े न होने को 'शर्मनाक' बताया है. वहीं दूसरी ओर ट्विटर पर कई लोग राष्ट्रगान के दौरान खड़े होने के प्रतीकात्मक तरीक़े पर भी सवाल उठा रहे हैं.
मामले को लेकर पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई और सिनेमाघर प्रबंधन ने भी अब तक कोई बयान नहीं दिया.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सभी सिनेमाघरों के लिए किसी भी फिल्म के हर शो से पहले राष्ट्रगान बजाना अनिवार्य है। इसके अलावा कुछ दूसरे राज्यों में सिनेमा हॉल में भी राष्ट्रगान बजाना अनिवार्य है, वहीं देश के कई राज्यों में ये ज़रूरी नहीं है।सिनेमा हॉल में राष्ट्रगान से पहले एक संदेश दिखाया जाता है जिसमें दर्शकों को खड़े होने को कहा जाता है.
इससे पहले भी कई और लोगो के अलावा फ़िल्म अभिनेत्री प्रीति ज़िंटा भी इस तरह के विवाद में आ चुकी हैं.