अमृतसर, 02 अगस्त, (वीएनआई) क्रिकेट की पारी खेलने के बाद पाकिस्तान की सियासत के बनने जा रहे नए कप्तान इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में भारत की चार महान हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है। जिन चार हस्तियों को न्योता भेजा गया है उनमे क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू , सुनील गावस्कर, कपिल देव और बॉलीवुड स्टार आमिर खान शामिल है। इनमे से नवजोत सिंह सिद्धू ने यह निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।
पूर्व क्रिकेटर और पंजाब के कैबिनेट मंत्री सिद्धू ने इस बारे में बयान जारी करते हुए कहा है कि इमरान खान पर भरोसा किया जा सकता है।नवजोत सिंह ने कहा कि एक खिलाड़ी ही रूकावटों को हटाते हैं और लोगों को जोड़ने का काम करते हैं, खिलाड़ी की सोच अलग होती है, इमरान खान चरित्रवान इंसान हैं और उनका न्योता मिलना सम्मान की बात है इसलिए वो इमरान खान का निमंत्रण स्वीकार करते हैं।
गौरतलब है कि इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ हाल ही में हुए आम चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है। इमरान खान 11 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, नवजोत सिंह सिद्धू ने जहां इमरान का न्यौता स्वीकार कर लिया है वहीं कपिल देव और आमिर खान ने इस निमंत्रण पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
No comments found. Be a first comment here!