नई दिल्ली, 26 मार्च, (वीएनआई) आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा द्वारा 75 वर्ष के पार दिग्गज नेताओं के टिकट काटे जाने पर मुरली मनोहर जोशी ने पार्टी के फैसले के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
नाराज मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी का यह संस्कार नहीं है, अगर हमे चुनाव नहीं लड़वाने का फैसला पार्टी ने लिया है तो इसकी जानकारी कम से कम पार्टी के अध्यक्ष को हमे देनी चाहिए थी। जोशी ने साफ इनकार कर दिया है कि वह पार्टी कार्यालय में आकर इसका ऐलान नहीं करेंगे। गौरतलब है पार्टी की ओर भाजपा संगठन महासचिव रामलाल को इस बात का जिम्मेदारी दी गई थी कि वह उन तमाम वरिष्ठ दिग्गज नेताओं से मुलाकात करें और उन्हें चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान करने को कहे।
वहीं देश की सत्ता में एक बार फिर से वापसी करने के लिए भारतीय जनता पार्टी विरोधियों के खिलाफ अपनी रणनीति के तहत पार्टी के 75 वर्ष के पार दिग्गज नेताओं को टिकट नहीं दे रही है। जिन दिग्गज नेताओं को पार्टी टिकट नहीं दे रही है, उनमे लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत कई नेता शामिल हैं। हालांकि आडवाणी की तरफ से इसको लेकर कोई बयान नहीं आया है लेकिन मुरली मनोहर जोशी ने पार्टी के फैसले के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
No comments found. Be a first comment here!