आतंकियो के साथ अपने रिश्तो का पर्दाफाश होने से मुंह छिपाने के लिये ढेर हुए आतंकियो को चोरी-छिपे दफना रहा है पाकिस्तान

By Shobhna Jain | Posted on 30th Sep 2016 | VNI स्पेशल
altimg
नयी दिल्ली/इस्लामाबाद,30 सितंबर (वीएनआई)खबर है कि भारतीय सर्जिकल हमले मे परसो रात ढेर हुए "अपने" आतंकियों को पाकिस्तान चोरी-छिपे दफना रहा है, ताकि आतंकियो के साथ अपने रिश्तो का दुनिया के सामने पर्दाफाश होने से वह छिपा सके. साथ ही पाकिस्तान ने हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे आतंकियों को मुंह बंद रखने की सलाह दी है. अगर ये आतंकी मुंह खोलते हैं तो पाकिस्तान की पोल खुल जाएगी और वह दुनिया के सामने बेनकाब हो जाएगा और दुनिया के सम्मुख पाकिस्तान का एक आतंकी राष्ट्र के रूप मे सच आ जायेगा. इस जबावी कार्यवाही से बौखलाया पाकिस्तान इन सर्जिकल हमलो को लेकर परस्पर विरोधी बयान दे रहा है. उस का कहना है कि उसके खिलाफ सर्जिकल हमले नही हुए , वह सीमा पार से हुई गोलीबारी थी गौरतलब है कि इन हमलो मे बड़ी तादाद मे आतंकी ढेर हुए और उन की मदद करने वाले पाक सैनिक भी मारे गये.स्वयं पाकिस्तान के प्रधान मंत्री नवाज शरीफ ने स्वीकार किया कि उनके दो सैनिक मारे गये तथा अनेक घायल हुए. प्रारंभिक आकलन् के अनुसार भारतीय सेना कि इस जबावी कार्यवाही मे ४० से अधिक आतंकी ढेर हो गये और ९ पाकिस्तानी जबान मारे गये. पठानकोट, पुंछ और उरी में आतंकी हमले के बाद भारत के सब्र का बांध टूट गया तो मजबूर होकर आतंकियो के खिलाफ जबावी कार्यवाही बतौर सर्जिकल स्ट्राइक का सहारा लेना पड़ा. भारतीय कमांडो ने पीओके में घुसकर आतंकियों को ढेर किया और उनके लान्च पैठ को हमेशा हमेशा के लिए तहस-नहस कर दिया. इस खतरनाक ऑपरेशन को अंजाम देकर हमारे जवान सुरक्षित अपनी सीमा में लौट भी आए. 28 और 29 की रात भारतीय जवान आधी रात में हेलीकॉप्टर से एलओसी पहुंचे और रेंग कर तीन किलोमीटर अंदर गये.यह ऑपरेशन अमावस्या की रात किया गया ताकि दुश्‍मन को संभलने का मौका तक नहीं मिले. भारतीय कमांडो एलओसी में आतंकी ठिकानों तक रेंगकर पहुंचे और 40 आतंकियों के साथ उनका बचाव करने पहुंचे पाकिस्तानी सेना के 9 जवानों को मार गिराया. इस ऑपरेशन के बाद भारतीय सेना .ने जम्मू-कश्मीर से सांबा सेक्टर स्थित घरों को खाली कराया है. खबर है कि सीमा से सटे 10 किमी के गांवों को खाली कराया गया है. ऑपरेशन के बाद के बाद सेना के तीनो अंगो विशेष तौर पर पश्चिमी भारत के समुद्री तट पर नेवी अलर्ट कर दी गई है. इसी बीच खबर है कि जम्मू के अखनूर सेक्टर में बीती रात पाकिस्तान ने छोटे हथियारों से फायरिंग कर युद्धविराम का उल्लंघन किया है हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india