लखनऊ, 26 अप्रैल, (वीएनआई) समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई है और उन्हें लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में भर्ती कराया गया है।
एसजीपीजीआई में उनकी इलेक्ट्रोएन्सेफलोग्राम हो रही है, डॉक्टरों की एक बड़ी टीम उनका इलाज कर रही है, फिलहाल पार्टी की ओर से अभी इस बारे में कुछ कहा नहीं गया है, गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव 19 अप्रैल को मैनपुरी में सपा और बसपा की संयुक्त रैली में पूरे 24 साल बाद मायावती के साथ मंच पर दिखे थे। इस रैली में मुलायम सिंह यादव ने जमकर मायावती की तारीफ की थी और कहा था कि हम मायावती का एहसान कभी नहीं भूलेंगे, इन्होंने हर जरूरत पर हमारा साथ दिया है।
No comments found. Be a first comment here!