भोपाल, 18 दिसंबर, (वीएनआई) मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री का पदभार संभालते ही कमलनाथ ने पहली बार अधिकारियों के साथ बैठक में अधिकारियों के कामकाज के तरीकों में बदलाव लाने का निर्देश दिया। कल ही कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के सीएम पद की शपथ ली थी।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 30 मिनट तक चली बैठक में अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि अब यहां पुराना रवैया नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि वे बर्दाश्त नहीं करेंगे कि ब्लॉक और पंचायत स्तर पर होने वाले काम के लिए कोई मंत्रालय का चक्कर लगाए। उन्होंने कहा आप सभी उपलब्धियों के लिए काम करते हैं और मैं संतुष्टि के लिए काम करता हूं।' कमलनाथ ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में डिलीवरी सिस्टम फेल है। उन्होंने कहा कि जो गैरजरूरी योजनाएं हैं, उन्हें बंद कीजिए।
No comments found. Be a first comment here!