हनुमानगढ़, 04 दिसंबर, (वीएनआई) करतारपुर गुरुद्वारे को लेकर चल रही तनातनी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सारा ठीकरा कांग्रेस के सिर फोड़ते हुए कहा कांग्रेस दिखाती समझदारी तो भारत से अलग नहीं होता करतारपुर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विभाजन के वक्त अगर कांग्रेस के नेताओं ने 'समझदारी, संवेदशीलता और गंभीरता' दिखाई होती तो करतारपुर कभी भारत से अलग होकर पाकिस्तान में जाता ही नहीं। गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू की पाकिस्तान यात्राओं से गरमाए करतारपुर कॉरिडोर के मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस के बीच खूब रस्साकशी चली है। जहां एक ओर पाकिस्तान से नरम रवैया अपनाने के लिए बीजेपी ने सिद्धू पर सवाल खड़े किए हैं, वहीं सिद्धू ने भी सीधे-सीधे प्रधानमंत्री पर हमला किया है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने अब इस पर चुप्पी तोड़ी है।
No comments found. Be a first comment here!