राजकोट, 29 अप्रैल (वीएनआई)। आईपीएल-10 में पिछले मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ से मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस टीम का लक्ष्य आज खेले जाने वाले अपने अगले मैच में गुजरात लायंस को हराकर विजय पथ पर वापसी का होगा। वहीं पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हराकर आत्मविश्वास से भरी गुजरात का प्रयास इंडियंस के समक्ष मजबूत चुनौती पेश करने का होगा।
दोनों टीमें 29 अप्रैल को सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम पर आईपीएल के इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले हुए मैच में 16 अप्रैल को मुंबई ने वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात को सात 6 से हराया था। इस मैच के लिए गुजरात के गेंदबाजी पंक्ति में शामिल एंड्रयू टाई, बासिल थंपी, प्रवीण कुमार और नाथू सिंह का लक्ष्य मुंबई के बल्लेबाजों की फॉर्म में चल रही पारी को रोकना होगा। वहीं, कप्तान रैना के साथ रवींद्र जडेजा और जेम्स फॉकनर जैसे हरफनमौला खिलाड़ी भी मुंबई पर लगाम कसने के लिए टीम का साथ देंगे। इसमें सबसे रोमांचक बाद ड्वेन ब्रावो की जगह शामिल हुए इरफान पठान का प्रदर्शन होगा।
मुंबई पर नजर डाली जाए, तो मिशेल जॉनसन, जसप्रीत बुमराह, मिशेल मैक्लेघन, हार्दिक पांड्या, हरभजन सिंह और केरोन पोलार्ड जैसे खिलाड़ियों से टीम की गेंदबाजी मजबूत है, जो किसी भी टीम के लिए अच्छा स्कोर खड़ा करना मुश्किल बना सकती है। टीम की बल्लेबाजी ड्वेन स्मिथ, एरॉन फिंच, दिनेश कार्तिक और ब्रेंडन मैक्लम पर निर्भर होगी।
दोनों टीमें (संभावित)
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, जोस बटलर, श्रेयस गोपाल, कृष्णप्पा गौतम, असेला गुणारत्ने, हरभजन सिंह, मिशेल जॉनसन, कुलवंत खेजरोलियास, सिद्धेश लाड, मिशेल मैक्लेघन, लसिथ मलिंगा, हार्दिक पांड्या, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), केरन पोलार्ड, निकोलस पूरन, दीपक पुनिया, नीतीश राणा, जितेश शर्मा, कर्ण शर्मा, लेंडल सिमंस, टिम साउदी, जगदीश सुचिता, सौरभ तिवारी, और आर.विनय कुमार।
गुजरात लायंस : सुरेश रैना (कप्तान), दिनेश कार्तिक, जेसन रॉय, ड्वायन स्मिथ, अक्षदीप नाथ, शुभम अग्रवाल, बासिल थंपी, चिराग सूरी, जेम्स फॉल्कनर, एरॉन फिंच, मनप्रीत गोनी, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शादाबा जकाती, शिविल कौशिक, धवल कुलकर्णी, प्रवीण कुमार, ब्रैंडन मैक्लम, मुनाफ पटेल, प्रथम सिंह, प्रदीप सांगवान, जयदेव शाह, शैली शौर्य, नाथू सिंह, तेजस बारोका, एंड्रयू टाई और इरफान पठान।