नई दिल्ली 9 जून (वीएनआई) जैसे-जैसे डेटा का इस्तेमाल बढ़ रहा है, बैटरी की खपत भी बढ़ रही है और अगर आप स्मार्ट फोन और टैबलेट का प्रयोग करते हैं और बार-बार आपकी बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है तो आइए आपको बताते हैं ऐसे आसान टिप्स जिनसे आपकी बैटरी लाइफ़ बढ सकती है.
अगर वाई-फ़ाई, ब्लूटूथ और जीपीएस हर समय नही चाहिए तो ये तीनों सुविधाएँ उस वक़्त बंद कर दें जब उनकी ज़रूरत नहीं हो. नहीं तो बैटरी लाइफ़ पर ख़ासा फ़र्क़ पड़ता है
फोन को वाइब्रेट पर न रखे ,अगर आपने अपने स्मार्ट फोन पर रिंग टोन के साथ वाइब्रेट मोड पर रखा है तो उसे बंद करें। वाइब्रेट मोड पर बैटरी ज्यादा खर्च होती है। रिंग टोन का वॉल्यूम भी कम रखें।
ब्लूटूथ को बंद रखें ,डेटा ट्रांसफर के लिए यह फीचर बहुत उपयोगी है, लेकिन डेटा ट्रांसफर करते वक्त ही ब्लूटूथ को ऑन करें। ब्लूटूथ का बटन हमेशा ऑन रहने से आपके फोन की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाएगी।
बैकग्राउंड में कई ऐप आपकी बैटरी खाते रहते हैं, इनकी संख्या जितनी कम होगी, उतना बढ़िया होगा.
ब्राइटनेस ख़ुद सेट करें, स्क्रीन की ब्राइटनेस ऑटोमेटिक नहीं रखें, उसे खुद सेट करें, स्क्रीन जितनी काम ब्राइट होगी, बैटरी उतनी ज़्यादा चलेगी.
फ़ोन बैटरी,समय-समय पर इसकी जाँच करते रहें. लाइव वॉलपेपर या स्क्रीन-सेवर भी बैटरी के दुश्मन हैं.
अगर फ़ोन में बैटरी सेविंग मोड का विकल्प है तो उसका ज़रूर इस्तेमाल करें, जैसे ही आपकी बैटरी कम होगी, गैरज़रूरी ऐप्स को फ़ोन खुद ही बंद कर देता है.
एक्टिव न रहने पर ज़्यादातर स्मार्टफ़ोन आइडल मोड में चले जाते हैं, सेटिंग में जाकर तक़रीबन पाँच मिनट का समय डालें ताकि पाँच मिनट के बाद फ़ोन आइडल मोड में चला जाए.
अगर यह समय लंबा हुआ तो फ़ोन की स्क्रीन बिना काम के देर तक ऑन रहेगी और बैटरी जाती रहेगी.
कुछ दिनों पर ये ज़रूर चेक करें कि सबसे ज़्यादा बैटरी किस ऐप को चलाने में इस्तेमाल हो रही है,बैटरी लाइफ बढ़ाने में ये सब मददगार होंगे.
अगर इन सब में से कुछ भी नहीं कर सकते तो बैटरी एक्सटेंडेर खरीद लें,ज़्यादातर स्मार्टफोन के मॉडल के लिए बैटरी एक्सटेंडेर बाजार में मिलता है जो बैटरी ख़त्म होने के बाद, और अधिक समय तक अतिरिक्त बैटरी देगा.