चेन्नई, 4 जनवरी (वीएनआई)| तमिलनाडु की प्रमुख विपक्षी दल डीएमके ने आज एम.के. स्टालिन को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया। पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि चेन्नई स्थित पार्टी मुख्यालय में डीएमके की आम परिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया।
63 वर्षीय स्टालिन के पास अध्यक्ष की सभी शक्तियां होंगी। पार्टी अध्यक्ष एम. करुणानिधि का स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण बैठक की अध्यक्षता पार्टी के महासचिव के. अन्बझगन ने की थी। स्टालिन इस नए पद के साथ ही पार्टी के कोषाध्यक्ष भी बने रहेंगे।
स्टालिन ने करुणानिधि के स्वास्थ्य को लेकर कहा कि जिस स्थिति में यह फैसला लिया गया है, वह यह नहीं कह सकते कि वह खुश हैं। स्टालिन ने कहा, "मैं कार्यकारी अध्यक्ष के पद को एक बड़ी जिम्मेदारी समझता हूं और मैं इस जिम्मेदारी को पूरी तरह निभाऊंगा।