नई दिल्ली, 16 मार्च (वीएनआई) उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में भाजपा की शानदार जीत के बाद भाजपा के संसदीय दल की बैठक आज राजधानी दिल्ली में शुरू हो गई। यह पार्टी की पहली बैठक है।बैठक में लाल कृष्ण आडवाणी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू और रविशंकर प्रसाद समेत तमाम नेता मौजूद रहे।
यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी की भारी जीत के बाद गुरुवार को पहली बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ही पहुंचे वैसे ही तालियों के साथ उनका स्वागत हुआ। फूलों के गुलदस्ते के साथ उनका स्वागत किया गया।सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह को पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी के शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जा सकता है
।्गौरतलब है कि कि पांच राज्यों में से यूपी में बीजेपी ने 325 और उत्तराखंड में 57 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल की है जिसके बाद से सीएम की रेस पर चर्चा शुरू हो गई है।