नई दिल्ली, 29 सितंबर, (वीएनआई) कांग्रेस के लोकसभा सासंद राहुल गांधी ने आज केरल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आरएसएस और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा, उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी नफरत से लोगों को तोड़ रहे है, मैं पुल बनाने में लगा हूँ।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने कहा कि सावरकर जैसे लोग एक नक्शा खींचकर देश बनाते हैं लेकिन समझना होगा कि देश कागज पर नहीं बनता है। देश वहां रहने वाले लोगों से बनता है। मेरे लिए तो लोग ही देश हैं। कहा, आज एक सवाल लगातार पूछा जा रहा है कि भारत क्या है? अगर आप सावरकर जैसे लोगों को पढ़ेंगे तो वे कहेंगे कि भारत के भूगोल की बात करेंगे। वे कलम लेते हैं, नक्शा खींचते हैं और कहते हैं कि यह भारत है। इस रेखा के बाहर यह भारत नहीं है और इस रेखा के अंदर यह भारत है। फिर एक सवाल उठता है कि क्या होता अगर यह नक्शा होता लेकिन इस क्षेत्र में रहने वाले लोग नहीं होते। अगर इस क्षेत्र में लोग नहीं होते तो आप यह नहीं कहते कि यह भारत है। मेरे लिए यहां रहने वाले लोग भारत हैं ना कि कोई नक्शा भारत है।
राहुल गाँधी ने आगे प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे कहते हैं कि भारत एक क्षेत्र है, हम कहते हैं कि भारत लोग हैं, रिश्ते हैं। यह हिंदू और मुस्लिम के बीच, हिंदू, मुस्लिम और सिख के बीच, तमिल, हिंदी, उर्दू, बंगाली के बीच का संबंध है। पीएम मोदी के साथ मेरी समस्या यह है कि वह इन रिश्तों को तोड़ रहे हैं। कांग्रेस नेता ने आगेकहा, अगर वह भारतीयों के बीच रिश्ते तोड़ रहे हैं, तो वह भारत के विचार पर हमला कर रहे हैं। इसलिए मैं उसका विरोध करता हूं। वो भारतीयों के बीच के रिश्ते को तोड़ते हैं तो यह मेरा कर्तव्य है कि मैं भारत के लोगों के बीच पुल बनाने का काम करूं। हर बार जब वह दो भारतीयों के बीच एक पुल को तोड़ने के लिए नफरत का इस्तेमाल करते हैं, तो मेरा काम उस पुल को फिर से बनाने के लिए प्यार का इस्तेमाल करना है।
No comments found. Be a first comment here!