नई दिल्ली, 07 अप्रैल, (वीएनआई) भारत में तेजी से बढ़ते कोरोना प्रकोप के कारण जारी लॉकडाउन के जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को बड़ी राहत मिली हैं।
एक जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने उनके घर में शिफ्ट कर दिया गया हैं। हालांकि उनके घर भेजे जाने के बाद भी हिरासत उनके घर में भी जारी रहेगी। गौरतलब है उन्हें 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 30 को रद्द किए जाने के बाद जनसुरक्षा कानून के तहत हिरासत में रखा गया था।
गौरतलब है भारत में 4,421 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और अब तक 114 पॉजिटिव लोगों को मौत हो चुकी है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाने के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया हैं।
No comments found. Be a first comment here!