नई दिल्ली, 08 अप्रैल, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भाजपा के संकल्प पत्र में जम्मू-कश्मीर से धारा 35-ए और अनुच्छेद 370 खत्म करने के वादे पर कड़ी नाराजगी जताई है।
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि भाजपा जम्मू कश्मीर को लेकर आग से खेलना बंद कर दे नहीं को नुकसान सिर्फ कश्मीर नहीं बल्कि पूरे देश को होगा। उन्होंने कहा जम्मू कश्मीर पहले से ही बारूद के ढेर पर बैठा हुआ है। अगर 370 और 35ए के साथ कोई छेड़छाड़ होती है तो सिर्फ कश्मीर नहीं बल्कि पूरा देश और उपमहाद्वीप ही जल उठेगा। ऐसे में मेरी भाजपा से अपील है कि वो आग से खेलना बंद कर दे नहीं तो नतीजे ठीक नहीं होंगे।
गौरतलब है भाजपा ने आज लोकसभा चुनाव के लिए जारी अपने घोषणा पत्र में जम्मू-कश्मीर से धारा 35A हटाने की बात करते हुए धारा 35A को जम्मू-कश्मीर के गैर स्थाई निवासियों और महिलाओं के लिए भेदभावपूर्ण बताया गया है। साथ ही पार्टी ने अनुच्छेद 370 को भी खत्म करने का वादा किया हैं।
No comments found. Be a first comment here!