सुनील कुमार ,वी एन आई ,नयी दिल्ली 28 -03-2018
संगीतकार एस.एन.त्रिपाठी का जन्म 14 मार्च 1913 को वाराणसी में हुआ व् निधन 28 मार्च 1988 को मुम्बई में हुआ :
धार्मिक ,पौराणिक ,ऐतिहासिक फिल्मों के संगीत में उनका योगदान महत्वपूर्ण था
हनुमान पाताल विजय', 'दुर्गा पूजा', 'राम हनुमान युद्ध', 'सती नाग कन्या', 'लक्ष्मी-नारायण', 'बजरंगबली', 'रामलीला', 'श्री गणेश महिमा' और 'उत्तरा अभिमन्यु' जैसी फ़िल्मों में त्रिपाठी जी के गीत गूँजे.
'लाल किला', 'कवि कालिदास', रानी रूपमती', 'नादिरशाह', 'जय चितौड़', 'दिल्ली दरबार' और 'संगीत सम्राट तानसेन' जैसी फ़िल्मों में उनका ही संगीत था
कौन भूल सकता है उनके संगीतबद्ध फिल्म, लाल किला के गीत
लगता नहीं है दिल मेरा उजड़े दयार में ........
ना किसी की आंख का नूर हूँ ........
इन गीतों को आवाज दी थी रफ़ी साहिब ने
No comments found. Be a first comment here!