नई दिल्ली, 14 अप्रैल, (वीएनआई) देशभर कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामले के बीच आज प्रधानमंत्री मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज देश के नाम संबोधन में कहा कि सभी का यही सुझाव है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए। कई राज्य तो पहले से ही लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला कर चुके हैं। सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए ये तय किया गया है कि भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाना पड़ेगा। उन्होंने आगे अपने संबोधन में कहा कि लॉकडाउन के इस समय में देश के लोग जिस तरह नियमों का पालन कर रहे हैं, जितने संयम से अपने घरों में रहकर त्योहार मना रहे हैं, वो बहुत प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में कोरोना वैश्विक महामारी की जो स्थिति है, आप उसे भली-भांति जानते हैं। अन्य देशों के मुकाबले, भारत ने कैसे अपने यहां संक्रमण को रोकने के प्रयास किए, आप इसके सहभागी भी रहे हैं और साक्षी भी। गौरतलब है देशभर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 9 हजार के पार जा चुका है। 324 लोग जान गंवा चुके हैं।
No comments found. Be a first comment here!