श्रीनगर, 07 अप्रैल, (वीएनआई) जम्मू एवं कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-श्रीनगर हाईवे को बंद करने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार इस तरह से कश्मीरियों का दमन नहीं कर सकती।
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने आज हाईवे बंद होने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार इस तरह से कश्मीरियों का दमन नहीं कर सकती। कश्मीर हमारा राज्य है, ये हमारी सड़कें हैं, जब भी हम चाहें, हमें उनका उपयोग करने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि हाईवे बंद होने की वजह से छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मैं लोगों से प्रतिबंध को स्वीकार नहीं करने की आग्रह करती हूं। इसकी अवहेलना करें, जहां चाहें जाएं। उन्होंने कहा कि हम इस प्रतिबंध के खिलाफ कोर्ट जाएंगे। गौरतलब है जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद सरकार ने सेना के जवानों की सुरक्षा को लेकर कई कदम उठाते हुए सेना के मूवमेंट की वजह से जम्मू-श्रीनगर हाईवे को हफ्ते में दो दिन आम नागरिकों के लिए बंद रखने का फैसला किया गया है। यह आदेश आज से उधमपुर जिले में भी लागू हो गया है।
No comments found. Be a first comment here!