नई दिल्ली, 08 जुलाई, (वीएनआई)
1. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए मिताली राज को भारतीय महिला टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है, टी-20 सीरीज का पहला मैच 11 जुलाई, दूसरा 13 जुलाई और तीसरा 15 जुलाई को खेला जायेगा।
2. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज की जंग आज से कार्डिफ में भारतीय समयनुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगी, इस सीरीज में दोनों टीम के कप्तानों पर भी सबकी नज़र होगी।
3. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच कल खेले गए तीसरे टेस्ट के पांचवे दिन पाकिस्तान ने 377 रन का पीछा करते हुए 382/3 रन बनाकर सात विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज़ करते हुए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज अपने नाम की। पाकिस्तान की तरफ से यूनिस खान ने चौथी पारी में शतक (177) रन बनाकर इतिहास रचा।
4. दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच कल खेले गए दूसरे टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 31 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की।
5. इंग्लैंड में क्लब क्रिकेट खेल रहे श्रीलंकाई मूल के 24 वर्षीय क्रिकेटर बी पद्मनाभन की सीने में गेंद लगने की वजह से मौत हो गयी है। पद्मनाभन को पिछले रविवार को डिवीज़न थ्री के मैच के दौरान चोट लगी थी।
6. सीनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए 16 सदस्य भारतीय पुरुष टीम का ऐलान किया गया, योगेश्वर दत्त और नरसिंह यादव को टीम में जगह दी गयी है, यह चैंपियनशिप 7-14 सितम्बर तक लॉस वेगास में खेली जाएगी।
7. विंबलडन में कल खेले गए मुकाबले में पुरुष वर्ग में सर्बिया के जोकोविच ने दक्षिण अफ्रीका के एंडरसन को 6-7, 6-7, 6-1, 6-4, 7-5 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, वंही महिला वर्ग में शारापोवा ने अमेरिका की कोका को 6-3, 6-7, 6-2 से हराया, एकदूसरे मुकाबले में मुरगुजा ने तामिया को 7-5, 6-3 से हराया।
8. विंबलडन के मिश्रित युगल में भारत के लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिश की जोड़ी ने आर्टेम सिताक और रोडियोनोवा की जोड़ी को 6-2, 6-2 से हराया।