नई दिल्ली, 24 अप्रैल, (वीएनआई) बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने आज प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी पिछड़े वर्ग को दिए जाने वाले आरक्षण के मुद्दे पर देश को ये कहकर गुमराह कर रह हैं कि इसे खत्म नहीं किया जा सकता है।
उतरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये उनके लिए 'जुमले' के अलावा कुछ नहीं है। मायावती दावा करती है कि उनकी पार्टी की उत्तर प्रदेश के अंदर दलितों में सबसे ज्यादा पैठ हैं।
मायावती ने ट्वीट कर लिखा, पीएम श्री मोदी द्वारा आरक्षण पर भी देश को गुमराह करने का प्रयास जारी है कि इसे खत्म नहीं किया जाएगा जो वास्तव में इनकी एक और जुमलेबाजी है क्योंकि कांग्रेस की तरह इनके शासनकाल में भी एससी/ एसटी /ओबीसी आरक्षण की व्यवस्था को पूरी तरह से निष्क्रिय व निष्प्रभावी बना दिया गया है,क्यों? उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा लिखा कि इसके अलावा, दलितों, आदिवासियों व ओबीसी वर्गों के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षित लाखों पदों को नहीं भर कर इन उपेक्षित वर्गों के लोगों का हक मारने का काम क्यों बीजेपी की केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा लगातार किया जा रहा है? बीजेपी व पीएम श्री मोदी पहले इसका भी हिसाब-किताब दें।
No comments found. Be a first comment here!