लखनऊ, 14 मई, (वीएनआई) बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने गोरखपुर की रैली के बाद आज भी मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की नाव डूब रही है।
उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, इस बार के चुनाव में लगता है कि आरएसएस ने मोदी का साथ छोड़ दिया है क्योंकि उसे भी पता चल गया है कि इस बार बीजेपी की नैया डूबने वाली है, इस बार चुनाव में आरएसएस के स्वयंसेवक झोला उठाते हुए नजर नहीं आ रहे हैं, इसी वजह से नरेंद्र मोदी के पसीने छूट रहे हैं। यही नहीं माया ने भी की है।
मायावती ने आगे चुनाव आयोग को एक सलाह देते हुए एक खास अपील करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान लोगों का मंदिर जाना एक फैशन बन गया है इसलिए आयोग से मैं अपील करती हूं कि वो मंदिर और रोड शो के खर्च को भी उम्मीदवार के खर्च से जोड़ दे, मायावती ने कहा कि एक आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के लिए एक उम्मीदवार पर प्रतिबंध के दौरान, यदि वे किसी सार्वजनिक स्थान पर जाते हैं या मंदिर में प्रार्थना करते हैं और इसे मीडिया में दिखाया जाता है, तो इसे रोक दिया जाना चाहिए, चुनाव आयोग को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए।
No comments found. Be a first comment here!